Begin typing your search above and press return to search.

स्क्वाश

अनाहत ने जर्मनी में दिखाया शानदार प्रदर्शन, जूनियर ओपन चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम

अनाहत ने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और नौ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं

Anahat Singh Squash
X
अनाहत सिंह 
By

Shivam Mishra

Updated: 5 July 2022 1:50 PM GMT

भारतीय युवा प्रतिभाशाली स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैम्बर्ग में आयोजित जर्मन जूनियर ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप सुपर सीरीज स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।

दिल्ली की 14 वर्षीय खिलाड़ी ने लड़कियों के अंडर-15 वर्ग के फाइनल मुकाबले में मिस्र की मलक समीर को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ और सोमवार को संपन्न हुआ।

बता दें इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन को 3-1 से और क्वार्टर में बेल्जियम की सवानाह मोक्सहम को शिकस्त दी थी।

गौरतलब है की अनाहत ने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और नौ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। उन्होंने हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर अपना और देश दोनो का नाम रोशन किया।

Next Story
Share it