निशानेबाजी
निशानेबाज पारुल कुमार, अखिल श्योराण ने पुरुषों की एयर राइफल ट्रायल में हासिल की जीत
पारुल और अखिल पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल टी5 और टी6 राष्ट्रीय ट्रायल में जीत पक्की की हैं।
मध्य प्रदेश निशानेबाजी अकादमी रेंज में निशानेबाज पारुल कुमार और अखिल श्योराण ने जीत हासिल की हैं। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में पारुल और अखिल पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल टी5 और टी6 राष्ट्रीय ट्रायल में जीत पक्की की हैं।
भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले पारुल ने स्वर्ण पदक मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आकाश पाटीदार को 16-8 से हराया।
वहीं रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल ने टी6 फाइनल में स्थानीय दावेदार गोल्डी गुर्जर को 16-2 से हराया।
हालाकि प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण निशानेबाज पंकज मखीजा रहे जिन्होंने पुरुषों की जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में दोहरी सफलता हासिल करते हुए टी5 और टी6 दोनों ट्रायल जीते। उन्होंने टी5 फाइनल में हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु को 17-5 से मात दी। इसके बाद उन्होंने टी6 फाइनल में खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता सरताज सिंह तिवाना को 16-10 से हराकर दोहरी सफलता हासिल की।