Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

निशानेबाज को राइफल के साथ विमान में चढ़ने से रोका

इंडिगो ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर साफ तौर पर उत्पीड़न किया

निशानेबाज को राइफल के साथ विमान में चढ़ने से रोका
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 17 Nov 2022 2:45 PM GMT

निशानेबाज दिशांत डे को गुरुवार को एक बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरलाइन ने परेशान किया जिसने उन्हें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तिरुवनंतपुरम जाते समय अपने साथ राइफल ले जाने की अनुमति नहीं दी।

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं के तहत राइफल स्पर्धाओं का आयोजन 20 नवंबर से 9 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम के वट्टियूरकावु निशानेबाजी रेंज में होगा। दिशांत ने इंडिगो एयरलाइन का टिकट खरीदा था।

देश में निशानेबाजी की संचालन संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ट्वीट किया, "इंडिगो ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर साफ तौर पर उत्पीड़न किया।"

ट्वीट में आगे कहा गया, "दिशांत डे 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उड़ान संख्या 6ई5226 से त्रिवेंद्रम की यात्रा करने की कोशिश कर रहे हैं और अपने साथ एयर राइफल ले जाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने के बावजूद एयरलाइन अनुमति देने से इनकार कर रही है।" निशानेबाज का समर्थन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कहा, "एक खेल करियर को बचाएं। खिलाड़ी और उसकी मां हवाई अड्डे पर हैं और कोई मदद नहीं मिल रही है।"

Next Story
Share it