निशानेबाजी
सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में किया जबरदस्त प्रदर्शन, जीते 3 स्वर्ण सहित 4 पदक
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाडी सौरभ ने टी4 प्रतियोगिता में गजब का प्रदर्शन किया, उन्होंने 562 अंक के साथ इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
देश की राजधानी दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में उत्तर प्रदेश के निशानेबाज सौरभ चौधरी जबरदस्त जलवा बिखरे रहे है। सौरभ चौधरी ने अब तक 50 मीटर पिस्टल ट्रायल में सीनियर और जूनियर वर्ग में तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते है। टोक्यो ओलम्पिक के फाइनलिस्ट सौरभ ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल के 3 और 4 में सीनियर पुरुषों और जूनियर पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में दोनों ट्रायल जीते। इसके अलावा उन्होंने जूनियर पुरुषों की टी3 प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस प्रतियोगिता में उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाडी सौरभ ने टी4 प्रतियोगिता में गजब का प्रदर्शन किया, उन्होंने 562 अंक के साथ इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। वही इसी प्रतियोगिता में भारतीय नौ सेना के कुणाल राणा ने 555 अंक के साथ रजत पदक जीता। वही जूनियर पुरुष स्पर्धा में इसी स्कोर के साथ उन्होंने पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा को पीछे छोड़ा, जिन्हे प्रतियोगिता में 547 अंक के साथ रजत से संतोष करना पड़ा।
वही सौरभ को टी3 प्रतियोगिता में वायुसेना के गौरव राणा और ओम प्रकाश मिथेरवाल ने कड़ी टक्कर दी, गौरव ने 553 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि इसी प्रतियोगिता में राजस्थान के ओम प्रकाश मिथेरवाल 553 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि इस प्रतियोगिता में 552 अंक के साथ सौरभ को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।