निशानेबाजी
भारतीय निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल, मनु भाकर और सिफ्ट ने अपने ट्रायल मुकाबलों में हासिल की जीत
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 ट्रायल के स्वर्ण पदक मैच में मनु ने 27 निशाने साधे।

भारतीय निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल, मनु भाकर और सिफ्ट कौर समरा ने ग्रुप ए निशानेबाजी में अपने-अपने ट्रायल मुकाबलों में जीत हासिल कर ली हैं।
विश्व चैंपियन रुद्राक्ष सोमवार को हुए टी1 स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन मंगलवार को हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल में उन्होंने जीत पाई और विजेता बने। स्वर्ण पदक मुकाबले में रुद्राक्ष ने सेना के अनुभवी चैन सिंह को 17-13 से मात दी।
वहीं सिफ्ट कौर समरा ने भी सोमवार को टी1 स्पर्धा में जीत हासिल करने के बाद महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्री पी) में बेहतरीन प्रदर्शन कर लगातार दूसरी सफलता हासिल की। जहां सिफ्ट ने मौदगिल को 16-14 से हराया।
रुद्राक्ष और सिफ्ट के अलावा ओलंपियन मनु भाकर ने भी महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 ट्रायल को अपने नाम किया।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 ट्रायल के स्वर्ण पदक मैच में मनु ने 27 निशाने साधे।