निशानेबाजी
राष्ट्रीय निशानेबाजी: मनु भाकर ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते चार स्वर्ण पदक
भाकर ने सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से हराकर मैच जीत लिया।
65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत महिला और जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं।
इससे पहले इसी स्पर्धा के टीम वर्ग में भी ओलंपियन दो स्वर्ण पदक जीते थे। महिलाओं के स्वर्ण पदक मैच में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली भाकर ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से हराकर मैच जीत लिया।
इससे पहले जूनियर महिला खिताबी मुकाबले में राज्य की अपनी साथी विभूति भाटिया को 32-24 से हराकर व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दो स्वर्ण हासिल किया।
वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में वट्टियूरकावू निशानेबाजी परिसर में राइफल प्रतियोगिता की मिश्रित टीम स्पर्धा में पंजाब की समीक्षा ढींगरा और अर्जुन की जोड़ी ने मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल और हर्षित बिंजवा पर 17-5 का आसान जीत दर्ज की। जबकि जूनियर मिश्रित टी स्पर्धा में हरियाणा की नैन्सी और गुरमुख की जोड़ी ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन और डेरियस की जोड़ी को 16-10 से हरा दिया।