Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में मनु भाकर ने जीते दो गोल्ड मेडल

मनु भाकर ने महिला और जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीतकर दो गोल्ड मैडल अपने नाम किये

Arshdeep Kaur, Manu Bhaker and Radhika Tanwar
X

अर्शदीप कौर, मनु भाकर और राधिका तंवर 

By

Shivam Mishra

Updated: 24 Jun 2022 4:28 PM GMT

शीर्ष पिस्टल निशानेबाज में मनु भाकर ने शुक्रवार को 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला और जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीतकर दो गोल्ड मैडल अपने नाम किये।

20 साल की निशानेबाज मनु ने इसमें 263.9 अंक के स्कोर किया और सेमीफाइनल मुकबले में अपनी प्रतिद्वंद्वियों को पिछे छोड़ दिया इस हरियाणवी खिलाडी ने इस मुकाबले में कुल आठ महिलाओं को पछाड़ा।

हालंकि भारतीय खिलाडी अर्शदीप कौर ने पुरे मुकाबले में मनु को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह पिछे रह गई, गोल्ड मेडल मुकाबले में भी कौर ने मनु से तगड़ा मुकाबला किया लेकिन विश्व की पूर्व की नंबर एक निशानेबाज मनु ने करीबी फाइनल मुकाबले में कौर को 16-14 से मात दे दी।

बता दें कौर 260.5 अंक के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की राधिका तंवर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

मनु ने 249 के स्कोर से जूनियर महिला स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की युविका तोमर को 16-12 से हराया। युविका तोमर 252.7 अंक के साथ दूसरे और हरियाणा की लक्षिता ने 246.7 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

वहीं युवा वर्ग में शिखा नरवाल ने जीत दर्ज की जिसमें लक्षिता ने रजत पदक अपने नाम किया।

उत्तर प्रदेश के लिये युविका ने अंजलि चौधरी और देवांशी धामा से तिकड़ी ने टीम खिताब पर जीत दर्ज किया इसमें

हरियाणा की टीम रजत जबकि महाराष्ट्र कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Next Story
Share it