Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

ISSF World Cup: मैराज और गनीमत ने शॉटगन विश्व कप में मिश्रित टीम स्कीट में स्वर्ण जीता

मैराज का आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में यह पांचवां पदक है

Mairaj Ahmad Khan and Ganemat Sekhon Skeet Mixed
X

मैराज अहमद खान और गनीमत सेखों

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 30 April 2023 5:02 PM GMT

अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान और युवा गनीमत सेखों ने रविवार को मिस्र के काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में स्कीट मिश्रित टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला। दोनों ने फाइनल में मेक्सिको के लुइस राउल गैलार्डो ओलिवरोस और गैब्रिएला रोड्रिगेज को 6-0 से हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया।

दो बार की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिमोना स्कोशेट्टी और रियो ओलंपिक चैंपियन गेब्रियल रॉसेटी की इतालवी जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

मैराज का आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में यह पांचवां पदक है। उन्होंने 30 टीमों के क्वालीफिकेशन दौर में 75 में से 74 अंक बनाये। भारतीय जोड़ी ने मिलकर 150 में से 143 स्कोर किया जो की मेक्सिको की जोड़ी के बराबर था। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शूट ऑफ में मेक्सिको को 4-3 से हराकर क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में पहुंचे।

फाइनल में मैराज ने 2-0 की बढत दिलाई। दूसरी सीरिज में भी उन्होंने परफेक्ट 4 स्कोर किया। आखिरी सीरिज में मैराज के दो निशाने चूके और गनीमत का एक चूका। मैक्सिको की जोड़ी के चारों निशाने चूक गए।

गनीमत के लिए भी यह चौथा आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप पदक है और मिश्रित टीम स्पर्धा में उनका दूसरा स्वर्ण पदक। अनंत जीत सिंह नरूका और माहेश्वरी चौहान की अन्य भारतीय टीम, क्वालीफायर में 140 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहने के बाद पदक दौर में जगह बनाने में विफल रही।

गनीमत सेखों शुक्रवार को अपने रैंकिंग मैच में चौथे स्थान पर रहने के बाद महिला व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में पदक राउंड में जगह बनाने से चूक गई थीं। इससे पहले वह क्वालीफिकेशन दौर में तीसरे स्थान पर रही थी। मैराज अहमद खान का पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन रहा, वह क्वालीफिकेशन दौर में 57वें स्थान पर रहे।

Next Story
Share it