निशानेबाजी
ISSF World Cup: मैराज और गनीमत स्कीट मिश्रित टीम वर्ग में पांचवें स्थान पर
भारतीय जोड़ी ने 150 में से 143 अंक बनाये लेकिन एक अंक से पदक की दौड़ में पहुंचने से चूक गई

मैराज अहमद खान
मैराज अहमद खान और गनीमत सेखों की जोड़ी वाली भारतीय स्कीट मिश्रित टीम बुधवार को आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में पांचवें स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी ने 150 में से 143 अंक बनाये लेकिन एक अंक से पदक की दौड़ में पहुंचने से चूक गई। अमेरिका के विंसेंट हेनकॉक और किम्बरले रॉड ने स्वर्ण पदक जीता जिन्होंने फाइनल में फ्रांस के एरिक डी और लूसी अनास्तासियू को 6-0 से हराया।
कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में जगह बनाए के लिए चिली के हेक्टर आंद्रेस फ्लोरेस बाराहोना और फ्रांसिस्का चाडिड ने 144 अंक अर्जित कर भारतीय जोड़ी को एक अंक से पीछे कर दिया। बाद में वे कांस्य पदक के मुकाबले में इटली के लुइगी लोडे और डायना बाकोसी से हार गए। स्कीट वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। अब ट्रैप निशानेबाज शुक्रवार से खेलेंगे। भारत ने अभी तक इस स्पर्धा में पदकों का खाता नहीं खोला है।