निशानेबाजी
ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाजों ने मिश्रित टीम स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते
नर्मदा नितिन राजू और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा जीतकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया
![Rudrankksh Balasaheb Patil and Narmada Nithin Raju Shooting Rudrankksh Balasaheb Patil and Narmada Nithin Raju Shooting](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2023/02/20/43536-rudrankksh-balasaheb-patil-and-narmada-nithin-raju.webp)
नर्मदा नितिन राजू और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल
भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप में मिश्रित टीम एयर पिस्टल और मिश्रित टीम राइफल दोनों ही स्पर्धाओं में स्वर्ण अर्जित किया।
नर्मदा नितिन राजू और मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा जीतकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया। इसके बाद रविवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता जीतकर भारत को दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
नर्मदा और रुद्राक्ष ने ओलंपिक स्पर्धा में 635.8 का शानदार स्कोर किया। भारतीय जोड़ी 60 निशानों के 38 टीमों की स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में 635.8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं। इसके बाद स्वर्ण पदक मुकाबले में उन्होंने हंगरी के एज्टर डेन्स और इस्तवान पेनी को 16-6 से हराया।
सांगवान और तोमर की युवा भारतीय जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में 583 के संयुक्त स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रही। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में सर्बिया के अनुभवी जोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक की जोड़ी को 16-10 से शिकस्त दी। सर्बिया की इस जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है।
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू 23-टीम क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रही और आगे नहीं बढ़ सकी। भारत ने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप 2023 के लिए 34 सदस्यीय दल भेजा है। टूर्नामेंट में छह और फाइनल बाकी हैं।