Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

आईएसएसएफ विश्व कप में अर्जुन ने जीता देश के लिए पहला स्वर्ण पदक

एक अन्य भारतीय निशानेबाज पार्थ मखीजा चौथे स्थान पर रहे

Arjun Babuta
X

अर्जुन बबूता

By

Amit Rajput

Updated: 11 July 2022 9:15 AM GMT

चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को भारत का पदकों का खाता खुल गया। जहां विश्व कप में देश के लिए सोमवार को पहला पदक युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने जीता। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

अर्जुन ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की को 17-9 से हराया। इससे पहले वह रैंकिंग मुकाबले में 661.1 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे थे। यह अर्जुन का सीनियर टीम के साथ पहला स्वर्ण पदक है। वह 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अजरबेजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।

वही स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय निशानेबाज पार्थ मखीजा 258.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। उनके अलावा इजराइल के 33 साल के सर्गेई रिक्टर 259.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Next Story
Share it