Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

ISSF World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण

भारत ने इस प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण सहित छह पदक हासिल कर लिए हैं

Aishwary Pratap Singh Tomar Shooting
X

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 22 Feb 2023 4:35 PM GMT

ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को मिस्र के काहिरा में चल रहे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा।

इससे पहले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालिफ़िकेशन राउंड में 588 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे थे। वो हमवतन अखिल श्योराण से कुछ ही अंकों से आगे थे, जिन्होंने 587 अंक बनाए थे। रैंकिंग राउंड में, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 406.4 अंकों के साथ शमिरल के बाद दूसरे स्थान पर रहे और मेडल मैच में जगह बनाई। इस बीच, श्योराण महज़ सातवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। शमिरल 407.9 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे थे।

पिछले साल चांगवोन विश्वकप में भी स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय तोमर ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल पर 16-6 से आसान जीत दर्ज की। तोमर ने अपनी स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘मैं इस निशानेबाजी रेंज पर इससे पहले दो बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था इसलिए इस बार मैं पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध था।’’

इससे पहले महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रिदम सांगवान ने क्वालीफिकेशन दौर में 589 अंक बनाकर रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी। रैंकिंग राउंड में हालांकि वह चौथे स्थान पर रही। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में भाग ले रही भारत के अन्य खिलाड़ियों में मनु भाकर और ईशा सिंह 571 और 570 के स्कोर के साथ क्रमश: 32वें और 34वें स्थान पर रहीं।

बुधवार के इस प्रदर्शन के साथ भारत कुल छह पदक - चार स्वर्ण और दो कांस्य हासिल करके काहिरा निशानेबाजी विश्व कप पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। जबकि हंगरी दो स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर है।

Next Story
Share it