Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

निशानेबाजी विश्व कप: ऐश्वर्य प्रताप ने जीता स्वर्ण पदक

ऐश्वर्य ने हंगरी के ज़ालान पेक्लर को 16-12 से हराकर यह पदक अपने नाम किया

Aishwary Pratap Singh Tomar
X

स्वर्ण पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 16 July 2022 1:26 PM GMT

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप (ISSF World Cup) की राइफल 50 मीटर थ्री पोजीशन्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं।

शनिवार को ऐश्वर्य ने हंगरी के ज़ालान पेक्लर को 16-12 से हराकर यह पदक अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने पुरुषों के राइफल 50 मीटर थ्री पोजीशन्स के क्वालीफाइंग राउंड में भी 593 अंक लाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

यह जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण( साई) ने तोमर को बधाई देते हुए अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की।

रैंकिंग राउंड में तोमर ने पहली दो नीलिंग एवं प्रोन पॉजिशंस स्पर्धा में परफेक्ट स्कोर बनाया लेकिन अंतिम स्टैंडिग पॉजिशंस में अपने सभी सात अंक गंवा बैठे।

वहीं हंगरी के अनुभवी इस्तवान ने मुकाबले में कांस्य पदक अपने नाम किया।

तोमर के अलावा अनुभवी राइफल निशानेबाज चैन सिंह ने भी फाइनल का टिकट पक्का किया। सेना के निशानेबाज चैन सिंह इस स्पर्धा में 586 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहें, साथ हीअनुभवी संजीव राजपूत 577 अंक के साथ 40वें स्थान पर रहे और क्वालिफिकेशन में जगह नहीं बना सके।

Next Story
Share it