निशानेबाजी
ISSF World Championship: भारतीय निशानेबाजों ने छठे दिन हासिल किए चार स्वर्ण पदक
इसके साथ ही अब भारत के पदकों की कुल संख्या 20 हो गई हैं, जिसमें नौ स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक शामिल है।
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर निशानेबाजों के पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी हैं। मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने चार और स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।
चैंपियनशिप के छठे दिन भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह, शिखा नारवाल और वर्षा सिंह की एयर पिस्टल टीम ने चीन को 16-6 से हराते हुए पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जिसके बाद रमिता, नैंसी और तिलोत्तमा सेन की तिकड़ी ने भी जूनियर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण हासिल किया।
वहीं पुरुषों की एयर राइफल टीम दिव्यांश सिंह पंवार, साबरी राज रविशंकर और विदित जैन ने चीनी टीम को 17-11 से पराजित करते हुए तीसरा सोना जीता। भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक पायल खत्री और आदर्श सिंह की जूनियर मिश्रित टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अपने नाम किया।
इसके साथ ही अब भारत के पदकों की कुल संख्या 20 हो गई हैं, जिसमें नौ स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक शामिल है। भारत अब चीन के बाद दूसरे स्थान पर है । चीन ने 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 37 पदक हासिल किए हैं।