निशानेबाजी
ISSF World Championship: अर्जुन-किरण-रुद्राक्ष की तिकड़ी ने चीन को मात देकर जीता स्वर्ण पदक
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में रुद्रांक्ष का सीनियर स्तर पर पहली ही विश्व चैंपियनशिप में यह दूसरा स्वर्ण पदक है

अर्जुन बबुता, किरण जाधव और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल
भारतीय पुरुष राइफल टीम ने रविवार को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन बबुता, किरण जाधव और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में चीन को 16-10 से मात देकर भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया।
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में रुद्रांक्ष का सीनियर स्तर पर पहली ही विश्व चैंपियनशिप में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इसे पहले उन्होंने 10 मीटर राइफल में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता था।
इससे पहले भारतीय पुरुष राइफल टीम ka क्वालीफिकेशन में 628.5 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि चीन ने 629.4 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।
दूसरी ओर, एलावेनिल वलारिवन, मेहुली घोष और मेघना सज्जनार की महिला टीम ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी को 17-11 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।
क्वालीफिकेशन में भारतीय महिलाएं 630.0 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि जर्मनी (628.6) चौथे स्थान पर रही थी।