निशानेबाजी
ISSF World Cup: भारतीय ट्रैप शूटर पृथ्वीराज टोंडिमन ने जीता कांस्य पदक
इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक हैं।
क़तर के दोहा में आयोजित आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप 2023 में भारत के ट्रैप शूटर पृथ्वीराज टोंडिमन ने कांस्य पदक हासिल किया। खास बात है कि इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक हैं।
पृथ्वीराज फाइनल में क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक थे लेकिन अपने आखिरी पांच शॉट में से तीन में चूकने के बाद 20/25 अंकों के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दो बार के विश्व चैंपियन तुर्की के ओगुझान तुजुन ने जीता।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 22/25 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहते हुए पदक मैच में जगह बनाने में सफल हुए।
वहीं पिछले साल इस टूर्नामेंट में भारत को पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा स्थान दिलाने वाले भौनीश मेंदीरत्ता क्वालीफ़ाइंग स्पर्धा में पांच राउंड के बाद 120 के स्कोर के साथ 27वें स्थान पर रहे। जबकि महिलाओं की ट्रैप शूटिंग के डबल ट्रैप इवेंट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन श्रेयसी सिंह ने सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करने के लिए 118 का स्कोर किया, लेकिन 21/25 के स्कोर के साथ अंतिम चार में जगह बनाने में असफल रहीं।