Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

भोपाल में 20 मार्च से शुरू होगा निशानेबाजी का विश्वकप, 33 देशों के 325 निशानबाज होंगे शामिल

आठवीं बार ये मौका है जब भारत द्वारा इस प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है और यह पहली बार नई दिल्ली के बाहर आयोजित की जा रही है

भोपाल में 20 मार्च से शुरू होगा निशानेबाजी का विश्वकप, 33 देशों के 325 निशानबाज होंगे शामिल
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 March 2023 8:36 AM GMT

आईएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी का आयोजन भोपाल स्थित मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी के बिशन खेड़ी परिसर में 20 से 27 मार्च तक किया जायेगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आधिकारिक तौर पर 21 मार्च को स्पर्धा का उद्घाटन करेंगे। स्पर्धा में 33 देशों के 325 निशानेबाजी और 75 तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों का राजधानी में आने का सिलसिला बीते दो दिनों से जारी है।

स्पर्धा का आयोजन मध्य प्रदेश द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। आपको बता दें आठवीं बार ये मौका है जब भारत द्वारा इस प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है और यह पहली बार नई दिल्ली के बाहर आयोजित की जा रही है। साथ ही एसआईयूएस स्विट्जरलैंड के 4 विशेषज्ञ भी इस प्रतियोगिता के तकनीकी सहयोग के लिए भोपाल पहुंचेंगे। इस विश्व कप चैंपियनशिप के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप फाइनल रेंज का निर्माण मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी में किया गया है।

इस निशानेबाजी विश्व कप में रायफल व पिस्टल की सभी स्पर्धाओं को खेला जाएगा। 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर की रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और लक्ष्य लगाए गए हैं। फाइनल रेंज में करीब 375 दर्शकों के बैठने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है।

लगभग 37 एकड़ के क्षेत्र में फैली, बिशन खेड़ी में मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी देश की सबसे अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी है। इस अकादमी परिसर में निशानेबाजों के रहने के लिए एक छात्रावास भी बनाया गया है, जिसमें लगभग 240 खिलाड़ी आराम से रह सकते हैं। छात्रावास में पुस्तकालय, मिनी जिम, भोजन कक्ष, ध्यान कक्ष, मनोरंजन क्षेत्र आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाओं से परिपूर्ण हैं।

भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया हर्जेगोविना, ब्राजील, चीन, चेक गणराज्य, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजरायल, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चीनी ताइपे, अमेरिका और उज्बेकिस्तान के निशानेबाज हिस्सा लेंगे।

Next Story
Share it