Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

ISSF Junior World Cup: अभिनव, गौतमी ने भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया

अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने स्वर्ण पदक मैच में ओशिन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की फ्रांसीसी जोड़ी पर 17-7 से जीत दर्ज की

abhinav and gautami
X

अभिनव शॉ और गौतमी भनोट अपने कोच के साथ

By

Bikash Chand Katoch

Published: 5 Jun 2023 7:45 AM GMT

भारतीय निशानेबाज गौतमी भनोट और अभिनव शॉ की जोड़ी ने रविवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। निशानेबाज अभिनव शॉ और गौतमी भनोट की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मैच में ओशिन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की फ्रांसीसी जोड़ी पर 17-7 से जीत दर्ज की।

नार्वे की पर्निले नोर-वोल और जेंस ओल्स्रुड ओस्टली की जोड़ी ने इटली की अन्ना शियावोन और लुका सबारबाती के खिलाफ कांस्य पदक के मैच में 17 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

गौतमी भनोट और अभिनव की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 628.3 अंक के स्कोर से दूसरे स्थान पर रही थी। मिश्रित राइफल स्पर्धा में स्वाती चौधरी और सलीम की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 624.3 के स्कोर से सातवें स्थान पर रही।

वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में संयम ने अभिनव चौधरी के साथ जोड़ी बनायी और 12 अंक बनाकर रजत पदक जीता। जूरी किम और कंघिन किम ने 16 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता। सुरुचि इंदर सिंह और शुभम बिस्ला ने कांस्य पदक हासिल किया। संयम और अभिनव की जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 578 अंक से पहला स्थान हासिल किया। सुरुचि इंदर सिंह और शुभम बिस्ला की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 571 के स्कोर से चौथे स्थान पर रहकर पदक दौर में पहुंची।

शनिवार को युवा खिलाड़ी संयम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

स्कीट स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज क्वालीफिकेशन से आगे नहीं बढ़ सके। भारत के नाम दो दिन की प्रतियोगिता के बाद अब विश्व कप में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हैं।

Next Story
Share it