निशानेबाजी
ISSF World Championship: स्वप्निल कुसाले ने जीता भारत के लिए तीसरा पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा
स्वप्निल से पहले पुरुषों के ट्रैप में भोवनीश मेंदीरत्ता ने पहला कोटा जबकि पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल में रुद्राक् पाटिल ने दूसरा कोटा हासिल किया था।
मिस्र के काहिरा में आयोजित राइफ़ल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप 2022 में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने शनिवार को हुए मुकाबले में चौथा स्थान हासिल करते हुए पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत को कोटा स्थान दिलाया हैं। स्वप्निल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोजीशन स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।
बता दें पुरुषों की 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहे और रैंकिंग मैच में जगह बनाई।
स्वप्निल के साथ ही यह पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत का तीसरा कोटा है। इससे पहले पुरुषों के ट्रैप में भोवनीश मेंदीरत्ता ने पहला कोटा हासिल किया था, जबकि पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल में विश्व चैंपियन बने रुद्राक्ष पाटिल ने दूसरा कोटा हासिल किया था।
वहीं विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मौदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोजीशन में ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने से चूक गईं हैं।