निशानेबाजी
ISSF World Championship: रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में अनीष और सिमरनप्रीत ने जीता रजत
इस पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गयी जिसमें 10 स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं।

आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत की अनीष और सिमरनप्रीत कौर बरार की जोड़ी को गुरुवार को हुए मुकाबले में यूक्रेन के युलिया कोरोस्टाइलोवा और मैक्सिम होरोडाइनेट्स की अनुभवी जोड़ी से 14-16 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले में दोनों जोड़ियों के बीच काटें की टक्कर हुई। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय जोड़ी 6-6, 9-9, 11-11 और 14-14 तक बराबरी पर थी लेकिन 15वीं और अंतिम सीरीज में पिछड़ गयी। बल्कि एक समय उन्होंने 8-6 से बढ़त बना ली थी लेकिन यूक्रेन की जोड़ी ने शानदार वापसी की और जीत अपने नाम कर ली।
वहीं दूसरी ओर वहीं महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस (3पी) स्पर्धा में सभी तीनों भारतीयों ने एलिमिनेशन दौर की बाधा पार की जिसमें पेरिस 2024 ओलंपिक के लिये चार कोटे दाव पर लगे हैं। इसमें अंजुम मौदगिल 587 अंक से रिले एक में चौथे स्थान पर रहीं। अंजुम के अलावा सिफ्ट कौर समरा ने 585 अंक से रिले दो में सातवां स्थान हासिल किया, जबकि आशी चौकसी ने 581 अंक से इसी रिले में 18वें स्थान पर जगह बनाई।
गौरतलब है कि अनीष और सिमरनप्रीत के इस रजत पदक से तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गयी जिसमें 10 स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत अब भी तालिका में चीन से पीछे दूसरे स्थान पर है।