Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

भारतीय महिला तिकड़ी ने विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में डेनमार्क की तिकड़ी को दी शिकस्त

भारत की महिला तिकड़ी इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शूटिंग वर्ल्ड कप में देश के लिए पदकों का खाता खोला

10m Air Rifle Women Team
X

रमिता, श्रेया अग्रवाल और इलावेनिल वालारिवान

By

Amit Rajput

Published: 31 May 2022 11:49 AM GMT

अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत महिला तिकड़ी ने कमाल का प्रदर्शन कर देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट में भारत की महिला तिकड़ी इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शूटिंग वर्ल्ड कप में देश के लिए पदकों का खाता खोला। भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन की तिकड़ी को 17-5 से हराया। भारत के अलावा इस स्पर्धा में डेनमार्क ने रजत जबकि पोलैंड ने कांस्य पदक जीता।

भारतीय तिकड़ी ने स्पर्धा के शुरूआत से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया। इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल की तिकड़ी ने पहले राउंड में 944.4 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद दूसरे राउंड में भारतीय तिकड़ी को डेनमार्क की तिकड़ी ने पछाड़ दिया और पहला स्थान हासिल किया। भारतीय तिकड़ी ने दूसरे राउंड में दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद अंतिम और फाइनल राउंड में भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की तिकड़ी को हराकर देश के लिए विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक जीता।

वहीं पुरूषों की एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के रूद्राक्ष पाटिल, पार्थ माखीजा और धनुष श्रीकांत कांस्य पदक के मुकाबले में क्रोएशिया से 10-16 से हार गए। भारतीय राइफल टीम पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि सर्बिया शीर्ष पर है। भारत ने इस विश्व कप में केवल 12 सदस्यीय राइफल टीम को मैदान में उतारा है।

Next Story
Share it