Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में दिव्यांश और इलावेनिल करेंगे भारत की अगुआई

इस चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 19 नवंबर के बीच होना तय हुआ हैं।

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में दिव्यांश और इलावेनिल करेंगे भारत की अगुआई
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 11 Oct 2022 10:01 AM GMT

कोरिया के देगू में होने वाली एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भारतीय ओलिम्पियन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान भारतीय चुनौती की अगुआई करते नजर आएंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 19 नवंबर के बीच होना तय हुआ हैं।

महाद्वीप की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इलावेनिल को मेहुली घोष और मेघना सज्जनार के साथ 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में जगह मिली है। वहीं इसी स्पर्धा के व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व अर्जुन बबूता, किरण अंकुश जाधव और रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल करेंगे।

दूसरी ओर दिव्यांश 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष व्यक्तिगत और टीम वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। उनके साथ टीम में श्रीकार्तिक साबरी राज और विदित जैन को जगह मिली है। इस वर्ग की जूनियर महिला व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में रमिता, नैंसी और तिलोतमा सेन हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता में होने वाली एयर पिस्टल 10 मीटर पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा के लिए शिव नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू को टीम में शामिल किया गया है। जबकि युवा महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व यशस्वी जोशी, कनिष्का डागर और हरनवदीप कौर करेंगे।

बता दें एयर पिस्टल 10 मीटर जूनियर महिला टीम में मनु भाकर, ईशा सिंह और शिखा नरवाल के रूप में भारत की व्यक्तिगत और टीम वर्ग में होगी। इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में सम्राट राणा, सागर डांगी और वरूण तोमर चुनौती पेश करेंगै।

गौरतलब है कि एयर राइफल 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में अर्जुन और मेहुली तथा किरण और इलावेनिल की जोड़ी चुनौती पेश करेगी। जूनियर मिश्रित टीम में दिव्यांश और रमिता तथा श्रीकार्तिक और नैंसी की जोड़ी उतरेगी। एयर पिस्टल 10 मीटर मिश्रित टीम में शिव और युविका तथा नवीन और रिद्धम की जोड़ी पदक के लिए दावेदारी पेश करेगी जबकि जूनियर वर्ग में सम्राट और मनु तथा सागर और ईशा की जोड़ी भारत के लिए खेलते नजर आयेंगे।

Next Story
Share it