निशानेबाजी
आगामी आईएसएसएफ विश्व कप से पहले भारतीय निशानेबाजी दल की चिंता बढ़ी, चांगवान में पहुंचते ही दो अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव
दोनों अधिकारियों को भारतीय समयानुसार करीब 12 बजे गिमहाए इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाया गया है
इस महीने होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप से पहले भारतीय निशानेबाजी दल को झटका लगा है। भारतीय टीम इस समय चांगवान में विश्व कप की तैयारी कर रही है। जहां गुरूवार की रात को भारतीय दल के दो अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। ये दो अधिकारी पिस्टल टीम की सहायक कोच प्रीति शर्मा और एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं। गुरूवार को चांगवान पहुंचने पर हुई जांच में इन्हें पॉजिटिव पाया गया, जिससे भारतीय दल पर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है।
इस मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''दोनों अधिकारियों को भारतीय समयानुसार करीब 12 बजे गिमहाए इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाया गया है।''
उन्होंने कहा, ''एनआरएआई ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था और निशानेबाजों के साथ अधिकारियों के पहले दल ने पांच जुलाई को आरटी-पीसीआर जांच करायी थी जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।'' वही आगे अधिकारी ने कहा, ''ये अधिकारी इस समय पृथकवास में हैं और निशानेबाज कल फिर कोविड-19 जांच करायेंगे।''
इसके अलावा भारतीय दल के 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल और ट्रैप स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज इस समय चांगवान में हैं और अन्य के गुरूवार देर रात वहां पहुंचने की उम्मीद है।