निशानेबाजी
अर्जुन बबुता और मेहुली घोष ने एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में मिश्रित टीम राइफल स्वर्ण जीता
मेहुली घोष और अर्जुन बबूता ने हमवतन किरण अंकुश जाधव और इलावेनिल वेलारिवान के खिलाफ स्वर्ण पदक जीता
भारतीय एयर राइफल निशानेबाजों ने कोरिया के डेगू में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रतियोगिता के चौथे दिन जूनियर और सीनियर मिश्रित टीम स्पर्धाओं में शीर्ष दो स्थान हासिल किए। भारतीय निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में अब तक 12 स्वर्ण पदक जीत लिये हैं।
मेहुली घोष और अर्जुन बबूता ने हमवतन किरण अंकुश जाधव और इलावेनिल वेलारिवान के खिलाफ 10 मीटर एयर राइफल सीनियर वर्ग का स्वर्ण पदक मैच 16-10 से जीता, मेहुली और अर्जुन की जोड़ी 631 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थी, जबकि किरण और इलावेनिल 630.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थे।
जबकि दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में श्री कार्तिक सबरी राज रविशंकर और नैन्सी को 17-11 से मात दी।
इनके अलावा संदीप बिश्नोई ने युवा 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता और कनिष्का डागर युवा 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य हासिल करने में कामयाब रही।