Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

राष्ट्रीय ट्रायल्स में फिर एक बार निशाने पर सौरभ का वार, अंजुम और राही ने भी मारी बाज़ी

राष्ट्रीय ट्रायल्स में फिर एक बार निशाने पर सौरभ का वार, अंजुम और राही ने भी मारी बाज़ी
X
By

P. Divya Rao

Published: 14 Sep 2019 5:54 AM GMT

यूथ ओलिंपिक गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता,सौरभ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जितने वाली, अंजुम मोदगिल और एशियाई खेलों की विजेता, राही सरनोबत ने राष्ट्रीय ट्रायल्स में अपने - अपने वर्ग में जीत हासिल कर ली है| करनी सिंह रेंज में शुक्रवार को हुए इस ट्रायल में, सौरभ चौधरी 580 पॉइंट्स के साथ आखिरी यानी सातवें स्थान पर रहे| क्वालिफिकेशन का मुकाबला काफी टक्कर का रहा और सौरभ, अपने स्वाभाव से विपरीत, थोड़े चिंतित दिखाई दे रहे थे|

17 वर्षीय, सौरभ ने एशियाई खेलों के साथ साथ वर्ल्ड जूनियर और यूथ गेम्स में भी गोल्ड जीता है

पुरुषों के एयर पिस्टिल इवेंट में सौरभ ने वापसी करते हुए, श्रवण कुमार को लगभग 2 पॉइंट्स से पीछे छोड़ा और शानदार 245 .4 (580 ) बना कर चैम्पियन बन गए| 25 मीटर टी 7 एयर पिस्टिल इवेंट में राही ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत अपने नाम की| आखिर में मुकाबला उनके और अनु राज सिंह के बीच था जिनको उन्होंने 39 -35 से हराया और 586 के हाई पॉइंट से जीत दर्ज की|अनु राज सिंह दूसरे स्थान पर रहीं और बलजिंदर कौर 10 पॉइंट से पीछे रह कर तीसरे स्थान पर रहीं|

राही ने एशियाई खेलों में भी जीत जीता था गोल्ड

अंजुम मोदगिल ने फिर एक 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में में महारत हासिल की और 621 . 3 के स्कोर से ख़िताब अपने नाम किया|

बता दें कि कुछ महीनों से भारतीय निशानेबाज़ काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं| रियो में हुए ISSF वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाज़ों का फॉर्म चरम पर था| इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मेडल्स जीते थे जिनमे से 5 स्वर्ण पदक थे, लिहाज़ा उम्मीद की जा रही है कि टोक्यो 2020 में भी इन भारतीय निशानेबाज़ों का निशाना पदकों पर लगे।

Next Story
Share it