ताजा खबर
निशानेबाज़ी विश्व कप फाइनल: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड
17 वर्षीय मनु ने फाइनल राउंड में कुल 244.7 का स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया।
चीन के पूतियान में खेली जा रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप से गुरुवार को भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने सोने पर निशाना साधा है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देसवाल छठे स्थान पर रही।
17 वर्षीय मनु ने फाइनल राउंड में कुल 244.7 का स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया। दूसरी तरफ यशस्विनी सिंह देसवाल ने फाइनल में 158.8 का स्कोर किया और इस स्पर्धा में 6वें स्थान पर रहीं। इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर ने क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर समाप्त किया। हालांकि इसके बाद फाइनल राउंड में मनु ने शानदार प्रदर्शन किया और सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में एक बार बढ़त बनाने के बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इससे पहले मनु बुधवार को महिलाओं 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।
यह भी पढ़ें:निशानेबाजी विश्वकप: मनु भाकर, अनीश भानवाला ने किया निराश, फाइनल में नहीं बना पाये जगह
अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी क्रमशः पांचवे और छठवे स्थान पर रहे :
पुरुषों के दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने क्रमशः पांचवे और छठवे स्थान पर रहे। अभिषेक वर्मा ने फाइनल में 179.4 स्कोर किया जबकि सौरभ चौधरी का कुल स्कोर 159.8 रहा। इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में अभिषेक वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को फाइनल राउंड में जारी नहीं रख सके।