ताजा खबर
ISSF विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, अंक तालिका में रहे सबसे आगे
टोक्यो ओलंपिक्स के करीब 11 महीने पहले भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है| रियो में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के पुरष वर्ग में अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पदक और सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीत कर भारत को अंक तालिका में पहले स्थान पर ला खड़ा किया|
इस इवेंट से पहले ही दोनों निशानेबाज़, ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई कर चुके थे पर इस इवेंट में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन से मनोबल काफ़ी बढ़ा होगा।
अभिषेक वर्मा ने जहाँ 244 .2 का स्कोर करते हुए गोल्ड पर निशाना साधा तो सौरभ ने 221 .9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया| भारत के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में भारत अंक तालिका पर पहली पोजीशन में रहा| इस इवेंट में पहले दिन ईलावेनिल वालारिवन ने भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था| भारत की ओर से ऐसा करने वाली वह तीसरी ऐसी महिला खिलाड़ी भी बनी हैं| इससे पहले केवल अपूर्वी चंदेल ओर अंजली भागवत को इस वर्ग में गोल्ड प्राप्त हुआ है|
इस इवेंट से पहले ही दोनों निशानेबाज़, ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके थे पर इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन उनके मनोबल बढ़ने के लिए असरदार रहेगा|
भारत इस बार इस इवेंट के अपने सारे ओलिंपिक कोटा ख़त्म कर चुका है जिसमे क्वालिफ़ाइंग लिस्ट में सौरभ (584) चौथे स्थान पर रहे तो वहीं वर्मा 582 पॉइंट्स के साथ पाँचवें नंबप पर रहे| इनके साथ गौरव राणा ने भी क्वालिफाई किया है।