Begin typing your search above and press return to search.

निशानेबाजी

मनु भाकर-सौरव चौधरी की जोड़ी ने एशियन चैंपियनशिप में तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड

मनु भाकर-सौरव चौधरी की जोड़ी ने एशियन चैंपियनशिप में तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड
X
By

Deepak Mishra

Updated: 25 April 2022 12:13 PM GMT

भारत के युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरव चौधरी की जोड़ी ने नया कमाल कर दिखाया है। दोनों ने ताइपै के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में क्वॉलिफिकेशन में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। इसके साथ ही दोनों ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर भी कब्जा जमाया। बता दें कि इन दोनों ने करीब एक महीने पहले दिल्ली में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम में सोने का तमगा अपने नाम किया था।

चित्र : जसपाल राणा

गौरतलब है कि क्वॉलिफिकेशन राउंड में 17 वर्षीय मनु और 16 वर्षीय सौरभ ने मिलकर 784 अंक बनाए और रूस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके बाद सौरव चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने पांच टीमों के फाइनल में 484.8 अंक के साथ पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं कोरिया की ह्वांग सियोनगुन और किम मोज की जोड़ी ने 481.1 अंक लेकर रजत और ताइपै की चिया यिंग और कोउ कुआन तिंग ने 413.3 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के बयान के अनुसार इस इवेंट में भाग ले रही दूसरी भारतीय जोड़ी अनुराधा और अभिषेक वर्मा ने भी फाइनल्स में जगह बनाई लेकिन उन्हें 372.1 अंक के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

चित्र : जसपाल राणा

युवा खिलाड़ी भी सीनियर्स से पीछे नहीं रहे 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम जूनियर में ईशा सिंह और विजयवीर सिधू ने 478.5 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता।

Next Story
Share it