भारतीय दिग्गज निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में आर्थिक सहायता दी है। राजस्थान की इस निशानेबाज ने 3 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जबकि 2 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वटिर के माध्यम से की।
अनुभवी निशानेबाज अपूर्वी ने इसको लेकर ट्वीट किया, “मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 3 लाख और राजस्थान के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख योगदान करने का ऐलान करती हूं। भारत इस महामारी का मुकाबला कर सकता है और हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।”
I pledge to contribute 3 Lakhs to PM CARE Fund and 2 Lakhs to Rajasthan Chief Minister’s Relief Fund. India can, and will fight this pandemic. @narendramodi @PMOIndia @ashokgehlot51 @KirenRijiju
— Apurvi Chandela (@apurvichandela) April 1, 2020
उनसे पहले अन्य निशानेबाज मनु भाकर भी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में आगे आई थी। मनु ने अपने राज्य हरियाणा के राहत कोष में एक लाख रूपये का दान किया है। वहीं एक 15 वर्षीय युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने 30000 रूपये दान किये थे। कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद करने के लिए कई हस्तियों ने पहले ही आगे आकर अपना योगदान दिया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति के लिए देशवासियों से फंड जुटाने की अपील की कि जिसके बाद से कई खिलाड़ियों ने अब तक पैसे दान दिए हैं।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपयों की आर्थिक दी तो वहीं सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपयों के चावल दान दिए हैं। रियो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में पांच-पांच लाख रूपये दिए हैं। इनके अलावा भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने में मदद करने के लिए छह महीने के अपने वेतन को दान करने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: COVID-19: सचिन तेंदुलकर आये मदद के लिए आगे, दान किये 50 लाख रूपये
यह भी पढ़ें: कोविड-19 को रोकने के फीफा के अभियान से जुड़े सुनील छेत्री और मेसी समेत कई नामी फुटबॉलर