रग्बी
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
भारतीय टीम में नवादा की आरती कुमारी के अलावे बिहार की अन्य 3 खिलाड़ी शामिल थी
एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में यूएई से मैच 00-31 से हारकर उपविजेता बनी। 5 से 7 नवंबर तक उज़्बेकिस्तान में एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
उज़्बेकिस्तान में खेले गए एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शुरुआत से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने मलेशिया को 29-10 से, थाईलैंड को 19-12 और उज़्बेकिस्तान को 28-05 से हराया जबकि यूएई से 12-05 से मैच हारने के बावजूद फाइनल में अपना स्थान बनाया। टीम यूएई से फाइनल में मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम ने उपविजेता बनते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के नवादा की आरती कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय टीम में नवादा की आरती कुमारी के अलावे बिहार की अन्य 3 खिलाड़ी शामिल थी। आरती ने इसके पहले पिछले वर्ष अंडर-18 भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए ताशकंद में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को रजत पदक दिलाया था।