Begin typing your search above and press return to search.

नौकाचालक दत्तू भोकानल से प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा

नौकाचालक दत्तू भोकानल से प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा
X
By

Ankit Pasbola

Published: 24 Jan 2020 9:31 AM GMT

भारतीय नौकाचालक दत्तू भोकानल पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके बाद दत्तू अब 27 अप्रैल से कोरिया में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि दत्तू उस टीम का भी हिस्सा थे जिन्होंने 2018 में एशियाई खेलों में पुरुष क्वॉड्रपल स्कल्स स्पर्धा में गोल्ड जीता था। उन्हें रोवर फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) ने पिछले साल मार्च में दो साल के लिए प्रतिबंधित किया था।

आईओए के एथलीट कमीशन की सदस्य अंजू बॉबी जार्ज की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद फेडरेशन एशियन गेम्स मेडलिस्ट रोअर दत्तू भोकनाल पर लगे दो साल के प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। दत्तू भोकानल पर दो साल का प्रतिबंध 23 जनवरी 2020 से तत्काल प्रभाव से खत्म हो गया है। वह अब ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी कर सकते हैं।

इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी हस्तक्षेप किया था। आरएफआई अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने बत्रा को लिखे पत्र में कहा, "नौकाचालक दत्तू भोकानल पर दो साल का निलंबन 23 जनवरी 2020 से हटा दिया जाता है। उन्हें सलाह दी जाती है कि वह 27 से 30 अप्रैल 2020 तक कोरिया के चांग्जू में होने वाली ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रतियोगिता की तैयारी करें क्योंकि इस समय जो नौकाचालक ट्रेनिंग कर रहे हैं, उसमें से वह सर्वश्रेष्ठ हैं।"

दत्तू ने पिछले रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय नौकाचालक दत्तू भोकानल पुरुषों के एकल स्कल के क्वार्टर फाइनल में चौथे स्थान पर रहते हुए बाहर हो गये थे। साल 2018 में उन्होंने प्रतियोगिता के बीच में ही स्कल को बीच में ही छोड़ दिया था। इसलिए उन्हें पिछले साल मार्च में भारतीय नौकायन महासंघ (आरएफआई) ने प्रतिबंधित कर दिया था। अपने स्पष्टीकरण में भोकानल ने कहा था कि वह नाव से गिर गए थे जो पलट गई थी और वह उस दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। बत्रा ने आरएफआई से इस फैसले की समीक्षा को कहा जिसके बाद राष्ट्रीय नौकायन संस्था ने आईओए प्रमुख को सूचित किया कि भोकानल का निलंबन हटा दिया गया है।

Next Story
Share it