पैरा खेल
खेल मंत्रालय ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता देने का किया ऐलान
इस टूर्नामेंट में 12 पैरा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे हैं, जिनमें प्रमोद भगत और मानसी जोशी जैसे नाम शामिल हैं।
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी हैं, जिसमें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा, वीजा और बीमा की राशि के साथ उनकी ‘बोर्डिंग’ और रहने की व्यवस्था, टूर्नामेंट की प्रविष्टि फीस को जोड़ा जायेगा।
इस टूर्नामेंट में 12 पैरा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे हैं, जिनमें प्रमोद भगत और मानसी जोशी जैसे नाम शामिल हैं।
भगत और जोशी के अलावा अन्य पैरा शटलर में कृष्णा नागर, सुकांत कदम, नीतेश कुमार, मनोज सरकार, सुहास यथिराज, तरूण ढिल्लों, मंदीप कौर, नित्या स्रे, पारूल परमार और मनीषा रामदास के नाम मौजूद हैं।
बता दें इस राशि को मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना (टॉप्स) के अंतर्गत स्वीकृति दी गयी है जिसमें खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को वित्तीय सहायता मुहैया करायी जायेगी।
गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट 2023 के लिए पेरिस पैरालंपिक क्वालीफाइंग का हिस्सा है।