Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

Spanish Para Badminton Championships: भारत ने जीते चार स्वर्ण समेत 18 पदक

भगत और कदम ने तरूण और नितेश की भारतीय जोड़ी को फाइनल में 22-20 12-21 21-9 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता

Spanish Para Badminton Championships: भारत ने जीते चार स्वर्ण समेत 18 पदक
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 27 Feb 2023 8:33 AM GMT

स्पेन के विटोरिया-गस्तिज में आयोजित स्पेनिश स्तर-2 पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने चार स्वर्ण समेत 18 पदक जीते हैं।

प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता जबकि तरूण ने कदम को हराकर एकल खिताब अपने नाम किया। स्तर-2 के टूर्नामेंट के एसएल3-एलएल4 वर्ग में चुनौती पेश कर रहे भगत और कदम ने तरूण और नितेश की भारतीय जोड़ी को फाइनल में 22-20 12-21 21-9 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता।

एकल में भगत को एसएल3 वर्ग में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल के खिलाफ 46 मिनट में 18-21 8-21 से शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

तरूण ने एकल में एसएल4 वर्ग में कदम को फाइनल में 12-21 21-8 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Next Story
Share it