पैरा खेल
मप्र की प्राची यादव ने पैरा कैनो वर्ल्ड कप में जीता कांस्य पदक, वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी
प्राची ने पैरा कैनो वर्ल्ड कप में 1:04.71 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता
पौलेंड के पोजनन शहर में आयोजित पैरा कैनो वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी प्राची यादव ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत देश के लिए महिलाओं के 200 मीटर वीएल-2 इवेंट में कांस्य पदक जीता। वें इसके साथ कयाकिंग और कैनोइंग में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है।
प्राची ने पैरा कैनो वर्ल्ड कप में 1:04.71 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। उनके अलावा इस इवेंट में कनाडा की ब्रिआना हेनेसी प्राची से आगे रही और 1:01.58 सेकंड के समय के साथ उन्होंने रजत पदक हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की सुजैन साइपेल ने 1:01.54 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में यह अब तक की सबसे बेहतर प्रदर्शन है।
वहीं अगर पुरूष वर्ग की बात करें तो 200 मीटर रेस के वीएल 2 इवेंट में मंजीत सिंह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। एक अन्य खिलाड़ी जयदीप ने भी 200 मीटर रेस में वीएल 3 इवेंट में भाग लिया और बढ़िया प्रदर्शन करते हुए जयदीप भी सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहे। टीम के कोच राहुल बुधोलिया हैं। इस वर्ल्ड कप में भारत के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सिर्फ प्राची ही पदक जीतने में सफल रही।