Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

भारत की पूजा ओझा ने किया कमाल, पैरा कैनो विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

भारत की पूजा ओझा ने किया कमाल, पैरा कैनो विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
X
By

Sakshi Gupta

Updated: 4 Aug 2022 12:23 PM GMT

पूजा ओझा ने आईसीएफ पैरा कैनो विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक जीता है। वीएल वन 200 मीटर में पूजा ओझा ने रजत पदक हासिल किया है।

पहले हाफ में पूजा ओझा आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में हैंबर्ग की लिलेमोर कोपर ने बढ़त बनाई और यह प्रतियोगिता जीत ली। पैरा-कैनो एथलीट पूजा ओझा ने 1:34.18 समय में दौड़ पूरी की वही स्वर्ण पदक पाने वाली हैंबर्ग की खिलाड़ी ने 1:29.79 समय लिया।

पूजा ओझा ने पैरा कैनो एथलीटों के लिए यह रजत पदक जीत कर एक मिसाल कायम की है। और उन्होंने साबित कर दिया की प्रयास करो तो सब कुछ संभव है। अभी के समय में पूजा ओझा पैरा कैनो खिलाड़ियों में पूरे विश्व में नौवें स्थान पर हैं।

भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था एक पूजा ओझा और दूसरे सुरेंद्र कुमार। सुरेंद्र कुमार ने वीएल 1, 200 मीटर पुरुषों की श्रंखला में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। सुरेंद्र ने अपनी दौड़ 1:22.97 समय में पूरी की।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में एथलीट पैडलिंग के लिए केवल अपने हाथों और कंधों का प्रयोग कर सकते हैं।

Next Story
Share it