Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

पैरा निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को पीएम ने दी बधाई

अवनि लेखरा ने 2024 पेरिस पैरालंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है

Avani Lekhara and Sriharsha Devaraddi
X

अवनि लेखरा और श्रीहर्ष देवारेड्डी

By

Amit Rajput

Published: 8 Jun 2022 10:14 AM GMT

मंगलवार को अवनि लेखरा ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ उन्होंने 2024 पेरिस पैरालंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वे पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनी। उनकी इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अवनि को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा ''ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनी लेखरा को बधाइयां। आप इसी प्रकार नयी ऊंचाइयां हासिल करती रहें और दूसरों को प्रेरित करती रहें। मेरी शुभकामनाएं।'' पीएम मोदी ने श्रीहर्ष देवारेड्डी को स्वण पदक जीतने पर भी बधाई दी और लिखा ''स्वर्ण पदक जीतने की श्रीहर्ष देवारेड्डी की उपलब्धि पर हमें गर्व है। उनकी दृढ़ता वास्तव में प्रेरित करती है। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।''

वही आपको बता दें कि अवनि ने पैरा निशानेबाजी पैरा निशानेबाजी विश्व कप में नया वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर 2024 पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। वही देवारेड्डी ने 10 मीटर एयर रायफल स्टैंडिंग एसएच2स्पर्धा में 253.1 अंक से स्वर्ण पदक जीता।

Next Story
Share it