पैरा खेल
पैरा-निशानेबाजी विश्व कप: मनीष-रूबीना की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, निशा ने कांस्य पदक किया अपने नाम
म्यूनिख में चल रहे विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे
म्यूनिख में चल रहे विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में रविवार को भारतीय निशानेबाज़ मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी ने पी6-10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण तो वहीं निशा कंवर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।
मिश्रित टीम स्पर्धा में, पिस्टल निशानेबाज रुबीना और मनीष ने फाइनल में इराक की मौसा अली और सारा अल-शब्बानी को कुल 173 के साथ हराया। जबकि इराकी जोड़ी 166 के साथ ही समाप्त हो गई। इसी के साथ मनीष ने 90.3 और फ्रांसिस ने 82.7 अंक हासिल किए।
इससे पहले नरवाल और फ्रांसिस ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए क्वालिफिकेशन राउंड में सात हिट के साथ 552 का स्कोर बनाया।
वहीं निशा पी2-महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर ही अपनी जगह बना पाई।
बता दें महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में, तीन भारतीय निशा कंवर, सुमेधा पाठक और रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन केवल निशा ही पदक हासिल करने में सफल रही।
इन तीनों में से रुबीना 565 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि निशा कंवर और सुमेधा पाठक ने क्रमश: 546 और 543 स्कोर के साथ सातवां और आठवां स्थान हासिल किया।