Begin typing your search above and press return to search.
पैरा खेल
Para Shooting World Championships: भारत ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीता
25 मीटर पिस्टल मिश्रित एसएच1 वर्ग की पी3 व्यक्तिगत स्पर्धा में राहुल जाखड़ ने कांस्य पदक जीता
भारत ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक कांस्य के रूप में दो पदक जीते।
भारत के राहुल जाखड़, सिंहराज और निहाल सिंह ने 25 मीटर पिस्टल मिश्रित एसएच1 वर्ग की पी3 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
25 मीटर पिस्टल मिश्रित एसएच1 वर्ग की पी3 व्यक्तिगत स्पर्धा में राहुल जाखड़ (21 अंक) ने कांस्य पदक जीता। दक्षिण कोरिया के किम जुंगनाम और यूक्रेन के ओल्सकेन डेनियस ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया।
वहीँ अन्य स्पर्धााओं में मिश्रित एयर राइफल प्रोन पी3 स्पर्धा में भारत की अवनी लेखरा ने 630.6 अंक के साथ क्वालीफाइंग दौर में 19वां स्थान हासिल किया। सिद्धार्थ बाबू 631.3 अंकों के साथ 17वें स्थान पर रहे।
Next Story