Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

पैरा निशानेबाजों को नहीं मिला विश्व कप के लिए फ्रांस का टिकट, पैरालंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने ट्वीट के जरिए किया खुलासा

भारत सरकार के दखल के बावजूद वीजा नहीं मिलने से वे फ्रांस में पैरा निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं ले सकेंगे

Singhraj Adhana
X

सिंहराज

By

Amit Rajput

Published: 4 Jun 2022 1:30 PM GMT

पिछले दिनों पैरालम्पिक में देश के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाले देश के होनहार निशानेबाज सिंहराज अधाना समेत भारतीय पैरा निशानेबाजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में देश के पैरा निशानेबाजी दल के 6 सदस्यों को भारत सरकार के दखल के बावजूद वीजा नहीं मिलने से वे फ्रांस में पैरा निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं ले सकेंगे। इस मामले का खुलासा टोक्यो पैरालम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने ट्वीट के जरिए किया। साथ ही उन्होंने ट्विटर के जरिए उन्होंने अपनी मां श्वेता जेवारिया और कोच राकेश मनपत को वीजा नहीं मिलने पर मदद की मांग भी की।

वही मामले को लेकर मुख्य राष्ट्रीय कोच और भारतीय पैरा निशानेबाजी के चेयरमैन जय प्रकाश नौटियाल ने कहा कि अवनि और उसके कोच को वीजा मिल गया है लेकिन उसकी एस्कॉर्ट जो उसकी मां भी है, उन्हें वीजा नहीं मिल सका। उन्होंने कहा,'इसके अलावा तीन पैरा निशानेबाजों सिंहराज, राहुल झाखड़ और दीपिंदर सिंह (सभी पैरा पिस्टल निशानेबाज) और दो कोच सुभाष राणा (राष्ट्रीय कोच) और विवेक सैनी (सहायक कोच) को वीजा नहीं मिला। फ्रेंच दूतावास ने कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने इतना कहा कि वीजा की भारी मांग है। हमने 23 अप्रैल को वीजा के लिये आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय ने भी दखल देकर हमारी मदद की कोशिश की लेकिन छह सदस्यों को वीजा नहीं मिल सका।'

जिस टूर्नामेंट में खिलाड़ी भाग लेने जा रहे थे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 जून से होनी है। जो आने वाली 13 जून तक चलने वाला है। साथ ही इस टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ियों को पेरिस पैरालंपिक का भी टिकट मिलेगा। इसको लेकर नौटियाल ने कहा ,''हम अब 22 सदस्यों के साथ जा रहे हैं, जिनमें 14 निशानेबाज हैं। हमें उम्मीद थी कि सभी को वीजा मिल जायेगा क्योंकि अगले पैरालम्पिक पेरिस में होने हैं और इस टूर्नामेंट से उसके 18 कोटे तय होंगे।' भारतीय खेल प्राधिकरण ने अवनि के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट में कहा,'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय पैरा निशानेबाजों को वीजा नहीं मिल सके। खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने काफी प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली।'

Next Story
Share it