Begin typing your search above and press return to search.
पैरा खेल
Para Badminton World Championships: प्रेम कुमार-अबु हुबैदा की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में
प्रमोद भगत और मनोज सरकार ने पुरूष युगल एसएल3-एसएल4 के अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया
भारत ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में शानदार लय जारी रखी जिसमें गुरूवार को प्रेम कुमार अले और अबु हुबैदा की पुरूष युगल व्हीलचेयर जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
अली और हुबैदा ने डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 पुरूष युगल में स्पेन के इगनासियो फर्नांडिज और फ्रांसिस्को मोटेरो की जोड़ी को 21-12, 21-8 से हराया। अब उनका सामना शुक्रवार को फ्रांस के थॉमस जैकब्स और डेविड टूपे की जोड़ी से होगा।
वहीं शीर्ष वरीय प्रमोद भगत और मनोज सरकार ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए पुरूष युगल एसएल3-एसएल4 के अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया। चिराग बरेठा और राज कुमार की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी पुरूष युगल एसएल3-एसयू5 के अंतिम आठ में जगह बनायी।
Next Story