Begin typing your search above and press return to search.
पैरा खेल
एशिया ओशिनिया पैरा पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मनप्रीत और परमजीत ने किया शानदार प्रदर्शन
परमजीत ने पुरूषों के 49 किलो वर्ग के ओपन फाइनल में देश के लिए कांस्य पदक जीता
दक्षिण कोरिया में चल रही 2022 एशिया ओशिनिया पैरा पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के पैरा पॉवरलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां भारत के परमजीत कुमार और मनप्रीत कौर ने देश के लिए कांस्य पदक जीते।
परमजीत ने जहां पुरूषों के 49 किलो वर्ग के ओपन फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 163 किलो वजन उठाकर अपने देश के लिए कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में जोर्डन के उमर करादा ने स्वर्ण पदक जबकि वियतनाम के ली वान कोंग ने रजत पदक जीता।
वही मनप्रीत कौर ने महिलाओं के 41 किलो वर्ग में 88 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। मनप्रीत के अलावा स्पर्धा में टोक्यो पैरालम्पिक की चैम्पियन गुओ लिंगलिंग ने स्वर्ण पदक जबकि रजत पदक विजेता नि एन विडियासिह ने रजत पदक जीता।
Next Story