Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

आयरलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल में हार्दिक-चिराग ने रजत पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान

पूरे टूर्नामेंट में भारत ने कुल 11 पदक जीते हैं, जिसमें दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

Hardik Makkar
X

हार्दिक मक्कड़

By

Pratyaksha Asthana

Published: 22 July 2022 9:21 AM GMT

आयरलैंड के डबलिन में हुए पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय-2022 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। टूर्नामेंट के पुरुष युगल स्पर्धा में हार्दिक मक्कड़ ने चिराग के साथ मिलकर देश के लिए रजत पदक हासिल किया।

पूरे टूर्नामेंट में भारत ने कुल 11 पदक जीते हैं, जिसमें दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

सोनीपत के रहने वाले हार्दिक ने बताया कि आयरलैंड के डबलिन में 11 से 17 जुलाई तक पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नित्याश्री और मनदीप कौर ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया हैं। प्रमोद भगत, हार्दिक-चिराग, मनदीप-चिराग और अबु-हुबैदा-हैदी की जोड़ी ने रजत पदक तो वहीं कुमार नितेश, दीप राजन, निलेश गायकवाड़, चिरंजीत कौर, निलेश-मनोज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

बता दें देश के लिए नौ मेडल जीत चुके हार्दिक का एक हाथ बचपन से ही छोटा और कमजोर है, लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी। हार्दिक ने बताया कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए बैडमिंटन खेलना शुरू किया था, लेकिन धीरे धीरे यह उनका जुनून बन गया।

इससे पहले वर्ष 2021 में युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में हार्दिक ने पहले प्रयास में ही दो अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते थे। हार्दिक ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के पुरुष एकल में स्वर्ण और इसी प्रतियोगिता के पुरुष युगल में कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रौशन किया था। फिलहाल हार्दिक लखनऊ में जाकर नवंबर में जापान में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी करने वाले हैं।

Next Story
Share it