Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

नेपाल को 153 रन से हराकर भारतीय दिव्यांग टीम ने टी20 श्रृंखला जीती

श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी

differently abled cricket
X

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 4 March 2023 7:06 PM GMT

भारत ने शनिवार को भिवानी में नेपाल को 153 रन से हराकर दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये आयोजित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला जीत ली। दिवंगत करण सिंह दलाल मेमोरियल कप के लिये आयोजित श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

सीरीज का आयोजन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) द्वारा किया गया है। 2021 में, BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने DCCI को शारीरिक रूप से विकलांग, बधिर, नेत्रहीन और व्हीलचेयर क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली एकमात्र संस्था के रूप में मान्यता दी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदोरिया के 49 गेंद में 71 रन की मदद से सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विक्रांत केनी ने 40 गेंद में नाबाद 53 और वसीम इकबाल ने 14 गेंद में 26 रन बनाकर योगदान दिया। जवाब में नेपाल की टीम महज 39 रन ही बना सकी। सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके जबकि विक्रांत केनी और रविंद्र सांते ने एक एक विकेट लिया। पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रन से शिकस्त दी थी।

शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रनों से हरा दिया। साढ़े तीन साल के अंतराल के बाद, भारत के विकलांग क्रिकेटरों ने एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। आखिरी बार भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 2019-इंग्लैंड में शारीरिक विकलांगता विश्व श्रृंखला में खेला था। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व श्रृंखला जीती। टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित किया गया था।

Next Story
Share it