पैरा खेल
दृष्टिबाधित विश्व कप: भारत ने श्रीलंका को 274 रन से दी करारी शिकस्त
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन दीपक मलिक और सुनील रमेश ने बनाए
फरीदाबाद के स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए दृष्टिबाधित टी20 विश्वकप के मुकाबले में भारत ने नेपाल को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। मंगलवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 274 रनों से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी और हार गई।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन दीपक मलिक और सुनील रमेश ने बनाए। दीपक ने 34 गेंदो की नाबाद पारी में 22 चौके और तीन छक्के की मदद से 113 रन ठोके, जबकि सुनील ने 38 गेंदों पर 25 चौकों की मदद से 106 रन बनाये। वहीं डी वेंकटेश्वर राव के नाबाद 67 रनों का योगदान रहा।
भारत के इस बड़े लक्ष्य को श्रीलंका की टीम पूरा न कर सकी। और एक के बाद एक अपने विकेट खोकर बुरी तरह हार गई।
वहीं दूसरे मुकाबलों की बात करें तो मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन से हराया। जबकि श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के खेल में नौ विकेट पर 158 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका ने विजय लक्ष्य 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।