Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

दृष्टिबाधित विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर फाइनल में भारत

भारत और बंगलादेश के बीच फाइनल मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शनिवार को खेला जायेगा

दृष्टिबाधित विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर फाइनल में भारत
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 16 Dec 2022 8:07 AM GMT

भारत ने गुरुवार को दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 207 रन से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान अजय कुमार रेड्डी (81 रन, तीन विकेट) और सुनील रमेश (110 रन, एक विकेट) का आल राउंड प्रदर्शन रहा।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 20 ओवर में 338 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गयी। दो बार की चैंपियन भारतीय दृष्टिबाधित टीम तीसरे टी20 विश्व कप के फाइनल में बंगलादेश का सामना करेगी जिसने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और 50 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुजीत मुंडा (14) छठे ओवर में पवेलियन लौट गये, जिसके बाद सुनील-अजय की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाला।

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 144 रन की विशाल साझेदारी हुई। सुनिल रमेश ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 47 गेंदों पर 17 चौकों के साथ 110 रन बनाये, जबकि अजय ने 29 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेली। उपकप्तान वेंकटेश्वर राव (18 नाबाद) और प्रकाश जयरमैया (18 नाबाद) ने अंत में तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 337/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका कभी भी बहुत अधिक अच्छी स्थिति में नहीं दिखी और 10 ओवर में 67/8 के स्कोर पर सिमट गयी। भुले भिडला और ल्वांडे भिडला ने दक्षिण अफ्रीका के लिये आखिर में संघर्ष करते हुए नौवें विकेट के लिये 53 रन जोड़े लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। ल्वांडे ने 23 रन बनाये, जबकि भुले ने 33 रन का योगदान दिया और दक्षिण अफ्रीका 19.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी।

भारत के लिये कप्तान अजय ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि सुनिल रमेश, परवीन कुमार, सुजीत मुंडा और लोकेश को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

भारत और बंगलादेश के बीच फाइनल मुकाबला बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शनिवार को खेला जायेगा।

Next Story
Share it