Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

Bahrain Para Badminton: प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण और एक कांस्य जीता

प्रमोद ने भारत के नितेश कुमार को 21-16, 21-17 से हराकर एकल वर्ग में स्वर्ण जीता

Bahrain Para Badminton: प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण और एक कांस्य जीता
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 May 2023 7:45 AM GMT

पैरालम्पिक चैम्पियन प्रमोद भगत ने बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मंगलवार को पुरूषों के एसएल 3 एकल और एसएल 3-एसएल 4 युगल खिताब जीते।

प्रमोद ने भारत के नितेश कुमार को 21-16, 21-17 से हराकर एकल वर्ग में स्वर्ण जीता। इसके बाद सुकांत कदम के साथ नितेश कुमार और तरूण को 22-24, 21-9, 21-14 से हराकर पीला तमगा अपने नाम किया।

प्रमोद और मनीषा रामदास ने मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक जीता।

प्रमोद का उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा और पैरा-बैडमिंटन के खेल में उनके योगदान को दर्शाता है।

प्रमोद ने कहा, "टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से मैं खुश हूं। मैं अच्छा खेल रहा था और मैंने जो कुछ भी प्रशिक्षण किया था और योजना बनाई थी, उसे लागू कर रहा था। युगल में, नितेश और तरुण ने हमें कड़ी टक्कर दी और जिस तरह से हमने जवाब दिया और मैच खत्म किया, उससे मैं खुश हूं।"

भारत की तुलसीमति मुरूगेसन ने महिला एकल एसयू 5 में रजत पदक जीता जबकि कृष्णा नागर ने पुरूष एकल एसएच 6 में रजत पदक अपने नाम किया ।

सुहास यथिराज ने एसएल 4 में रजत पदक जीता। पुरूष युगल में चिराग बरेथा और राजकुमार को रजत पदक मिला जबकि महिला युगल में मानसी जोशी और तुलसीमति को रजत पदक मिला। डी एसएच 6 वर्ग में रचना पटेल और नित्याश्री ने रजत पदक अपने नाम किया।

Next Story
Share it