Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

वर्ल्ड आर्चरी पैरा चैंपियनशिप: रिकर्व ओपन पुरुष टीम कांस्य पदक मुक़ाबले में

वर्ल्ड आर्चरी पैरा चैंपियनशिप: रिकर्व ओपन पुरुष टीम कांस्य पदक मुक़ाबले में
X
By

Anshul Chavhan

Updated: 24 April 2022 7:25 PM GMT

नीदरलैंड के शहर डेन बोश में हो रही वर्ल्ड आर्चरी पैरा चैंपियनशिप में भारत की रिकर्व ओपन पुरुष टीम कांस्य पदक मुक़ाबले में पहुंच चुकी है।

हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा और साहिल की सातवीं वरीय भारतीय जोड़ी को सेमी फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त रूस से 0-6 से हार झेलनी पड़ी थी, रूस के समक्ष भारतीय टीम कमज़ोर दिखी और तीनो सेट 52-55 47-54 48-53 से हार गए। कांस्य पदक मुक़ाबले में भारत का सामना शीर्ष वरीय चीन से होगा जिन्हे एक अन्य सेमी फाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने 5-4 से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने दूसरी वरीय ईरान की टीम को 5-4 से हराया था, ईरान ने पहला सेट 53-52 जीत कर 2-0 की बढ़त ले ली थी, इसके बाद भारत ने 56-53 से दूसरा सेट अपने नाम किया और स्कोर को 2-2 पे ले आये, ईरान ने फिर से तीसरा सेट 52-51 से अपने नाम किया, भारतीय टीम को मैच बचाने के लिए चौथा और आखिरी सेट जीतना ज़रूरी था जिसे 54-52 से जीतकर उन्होंने मैच को शूट आउट पर ला दिया, शूट आउट में भारत ने 27-26 के स्कोर के साथ 5-4 से मैच अपने नाम कर लिया था। प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने दसवीं वरीय टर्की की टीम को 5-3 से हराया था। क्वालिफिकेशन राउंड में भारत ने 1836 के साथ सातवा स्थान हासिल किया था।

क्वालिफिकेशन राउंड में 2038 के स्कोर के साथ आठवे स्थान पर रही राकेश कुमार, श्याम सुन्दर स्वामी और अंकित की कंपाउंड ओपन पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन से 228-226 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

रिकर्व ओपन मिक्स्ड टीम स्पर्धा में हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी को पहले राउंड में ही यूक्रेन से 3-5 से हार मिली, क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय टीम 17 वे स्थान पर रही थी। वही कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ज्योति बाल्यान और राकेश कुमार की जोड़ी ने पहले राउंड में मेक्सिकन जोड़ी को 150-141 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहा उनका मुक़ाबला आठवीं वरीय ब्राज़ील की जोड़ी से होगा। क्वालिफकेशन में पूजा-राकेश 1351 के स्कोर के साथ नौवे स्थान पर रहे थे।

व्यक्तिगत वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का क्वालिफिकेशन राउंड में स्कोर कुछ इस तरह रहा:

रिकर्व ओपन पुरुष:

हरविंदर सिंह - 633 - 10 वा स्थान

विवेक चिकारा - 623 - 18 वा स्थान

साहिल - 580 - 46 वा स्थान

कंपाउंड ओपन पुरुष:

राकेश कुमार - 689 - 10 वा स्थान

श्याम सुन्दर स्वामी - 683 - 15 वा स्थान

अंकित - 666 - 43 वा स्थान

रिकर्व ओपन महिला:

पूजा - 478 - 30 वा स्थान

कंपाउंड ओपन महिला:

ज्योति बाल्यान - 662 - 23 वा स्थान

मिताली श्रीकांत गायकवाड़ - 641 - 33 वा स्थान

W1 ओपन पुरुष:

आदिल अंसारी - 558 - 29 वा स्थान

साहिल को पहले राउंड में कज़ाख़स्तान के ऐबक एसकरायेव ने 6-5 से हराया। पहले राउंड में बाई मिलने के बाद दूसरे राउंड में विवेक चिकारा ने कज़ाख़स्तान के कैरत सारकुलोव को 7-1 से हराया, तीसरे राउंड में उनका सामना 15 वी वरीयता प्राप्त ईरान के घोलमीरज़ा रहीमी से होगा। विवेक की तरह एशियाई खेलो के स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह को भी पहले राउंड में बाई मिला, दूसरे राउंड में उन्होंने ब्राज़ील के एडेलसि डिसूज़ा को 6-0 से हराया, तीसरे राउंड में हरविंदर का सामना टर्की के सादिक सवास से होगा ।

पूजा ने पहले राउंड में ब्राज़ील की पैट्रिसिया लाओल को 6-0 से हराया, दूसरे राउंड में उनका सामना तीसरी वरीय इटली की एलिसाबेटा मिंजो से होगा।

अंकित को पहले राउंड में ही जापान के अजिमा युकाता ने 138-137 से हराया। राकेश कुमार ने दूसरे राउंड में कनाडा के रिस लिडेल 148-134 से हराया, तीसरे राउंड में उनका सामना इटली के गियामपाओलो कान्सेली से होगा। श्याम सुन्दर स्वामी ने भी दूसरे राउंड में कनाडा के केल ट्रेम्ब्ले को 145-140 से हराया दूसरे राउंड में वह यूक्रेन के पाव्लो नज़र के सामने होंगे। राकेश और श्याम सुन्दर को पहले राउंड में बाई मिला था।

मिताली को पहले राउंड में साउथ कोरिया की किम मि सून से 135-137 से हार मिली, वही ज्योति ने पहले राउंड में जापान की आया शिनोहरा को 139-129 से हराया लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें दसवीं वरीय इटली की एलोनोरा सर्टि ने 135-134 से हराया।

आदिल पहले राउंड में चौथी वरीय प्राप्त टर्की के नासी एनिएर क खिलाफ खेलेंगे।

इस विश्व चैंपियनशिप से टोक्यो में 2020 में होने वाले पैरालम्पिक खेलो के लिए कुल 80 कोटा दिए जायेंगे।

Next Story
Share it