नौकायन
महिला साइकिलिस्ट के बाद महिला नाविक ने लगाया कोच पर मानसिक दबाव का आरोप
साई ने शुरू की मामले की जांच
भारतीय खेल जगत में खिलाड़ियों के दुव्र्यवहार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों देश में एक साईकिलस्ट ने अपने कोच पर दुव्र्यवहार के आरोप लगाए थे। अब इसके बाद एक और खिलाड़ी ने अपने कोच दुव्र्यवहार का आरोप लगाए हैं। अब राष्ट्रीय स्तर की महिला नाविक (सेलर) ने टीम के कोच पर जर्मनी यात्रा के दौरान उन्हें 'असहज' महसूस कराने का आरोप लगाया है।
वही इस मामले को लेकर साई से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एक महिला नाविक से शिकायत मिली है कि जर्मनी के दौरे पर एक कोच उन्हें असहज महसूस करा रहा था। नाविक ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले में पहले महासंघ से संपर्क किया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद साई का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया। आगे उन्होंने कहा, 'साई ने इस गंभीर मामले पर भारतीय याचिंग महासंघ से रिपोर्ट मांगी है। इस कैंप का प्रस्ताव और आयोजन वाईएआई द्वारा किया गया था। साई ने एसीटीसी के जरिए इसका वित्त पोषण किया था। खिलाड़ी ने जिस कोच पर आरोप लगाया है, उसे महासंघ ने नियुक्त किया था और उनके प्रस्ताव के अनुसार ही दल में शामिल किया गया था।'
अब मामले को लेकर साई ने एथलीट से भी संपर्क किया है, जिसने दावा किया था कि अभ्यास के दौरान कोच द्वारा 'मानसिक दबाव' बनाया जा रहा था। हालांकि नाविक ने कोच द्वारा किसी तरह के यौन उत्पीड़न का उल्लेख नहीं किया है। विचाराधीन कोच 3 बार का ओलंपियन है और भारतीय नौसेना टीम का कोच है।