Begin typing your search above and press return to search.

अन्य

उत्तराखंड को सौंपी गई राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी, तैयारियों में जुटा पर्यटन विभाग

यह दूसरी बार है जब उत्तराखंड को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया है।

उत्तराखंड को सौंपी गई राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी, तैयारियों में जुटा पर्यटन विभाग
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 9 Nov 2022 9:23 AM GMT

भारत में एक बार फिर राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी दूसरी बार उत्तराखंड को सौंपी गई हैं। इन खेलों का आयोजन 2 से 5 फरवरी के बीच चमोली जिले के औली में किया जायेगा। उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

बता दें नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप 2023 में कुल चार इवेंट होंगे, जिसमे पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा हिमालयन ट्रॉफी 2023 का भी आयोजन होना है, जिसके तहत 7-8 फरवरी को पुरुषों व महिलाओं के लिए एफआईएस स्वीकृत जायंट स्लैलम रेस भी करवाई जायेगी।

खेलों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआइएस) द्वारा अनुमोदित रेसिंग स्कीइंग का आयोजन भी प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि पर्यटन विभाग ने औली के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके अलावा यहां साढे़ तीन किलोमीटर रेसिंग ढलान का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे औली स्कीइंग पेशेवरों के लिए शानदार स्कीइंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो सकेगा।

वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि वर्ष 2024 में उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए निर्माण संबंधी कार्य करीब 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है। शेष निर्माण कार्य भी छह माह में पूरे कर लिए जाएंगे।

Next Story
Share it