अन्य
भारतीय खेल प्राधिकरण ने 12 मुख्य कोच को निदेशक पद पर किया पदोन्नत
इन कोच का वेतन भारत सरकार के निदेशक को दिए गए वेतनमान के बराबर होगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने भारतीय कोच के हित में अहम फैसला लिया हैं। साइ ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए देश भर में 12 मुख्य कोच को हाई परफोर्मेंस कोच के पद पर पदोन्नत किया है।
साइ ने इस बात की जानकारी दी और बयान देते हुए बताया कि यह एक कैडर पुनर्गठन का हिस्सा है और इन कोच का वेतन भारत सरकार के निदेशक को दिए गए वेतनमान के बराबर होगा।
जिन कोच को हाई परफोर्मेंस कोच के रूप में पदोन्नत किया गया है उनके नाम इस प्रकार है:
हरजिंदर सिंह (बास्केटबॉल) - साइ ट्रेनिंग केंद्र जम्मू, बाबुल बासुमतारी (एथलेटिक्स)- एनसीओई गुवाहाटी, किशोर कुमार (जूडो) - एनएसएनआईएस पटियाला, विनोद नारायण (बैडमिंटन) - साइ बेंगलुरू, गंगाराजू टीबी (हॉकी) - एसटीसी कोकराझार, टंकेश्वरी बासुमतारी (एथलेटिक्स) - गुवाहाटी, सतपाल सिंह (एथलेटिक्स) - एसटीसी कुरुक्षेत्र, नटराजू मदैया (वॉलीबॉल) - एनसीओई धर्मशाला, पीके ब्रह्मा (फुटबॉल) - एसटीसी कोकराझार, राजिंदर कुमार (फुटबॉल) - चंडीगढ़, जसवंत सिंह (मुक्केबाजी) - मिजोरम, कुलदीप कुमार (मुक्केबाजी) - एसटीसी भिवानी।